scorecardresearch
 

UPSC Interview Schedule 2021: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

upsc.gov.in: यूपीएससी ने जियो साइंटिस्ट पोस्ट के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
UPSC Interview Schedule 2021
UPSC Interview Schedule 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UPSC ने जारी किया जियो साइंटिस्ट पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल
  • 17 अगस्त, 2021 को जारी हुई था परीक्षा का रिजल्ट

UPSC Interview Schedule 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जियो साइंटिस्ट पोस्ट 2021 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी के इन पदों पर लिखित परीक्षा पास की है वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कंबाइंड जियो साइंटिस्ट 2021 का इंटरव्यू शेड्यूल देख सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी जियो साइंटिस्ट पद के लिए 8 नवंबर 2021 से इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे. बता दें कि यूपीएससी (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मेन) परीक्षा के परिणाम 17 अगस्त, 2021 को घोषित किए थे.

ऐसे डाउनलोड करें कंबाइंड जियो साइंटिस्ट 2021 के इंटरव्यू का शेड्यूल:
> आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें
> "What's New"  के तहत, "Combined Geo Scientist (Main) Examination, 2021 Interview Schedule" पर क्लिक करें.
> इंटरव्यू की तारीखों और समय को चेक करें.
> शेड्यूल डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट लें.

शेड्यूल डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

बता दें कि यूपीएससी ने इंटरव्यू के लिए 105 अभ्यर्थियों को बुलाया है. जिसमें इंटरव्यू 200 नंबरों का होगा. 

पूरा परीक्षा योजना:
स्टेज- I: स्टेज- II के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्र) 400 अंकों की.
स्टेज- II: संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा (पारंपरिक प्रकार के पेपर) 600 अंकों की.
स्टेज- III: व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार 200 अंकों का होगा.

 

Advertisement
Advertisement