UPSC IES, ISS 2022 Interview: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस IES और इंडियन स्टैटिकल सर्विस ISS भर्ती की इंटरव्यू डेट्स जारी कर दी हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिस देख सकते हैं और इंटरव्यू डेट्स चेक कर सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, के पर्सनल इंटरव्यू 19 दिसंबर, 2022 से शुरू होंगे. उम्मीदवार 22 दिसंबर तक इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 'उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू के ई-कॉल लेटर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in पर विजिट कर अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा, आयोग पर्सनल इंटरव्यू की डेट और टाइम में बदलाव के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं करेगा.
ये है इंटरव्यू की डेट और टाइम
इंटरव्यू की डेट्स - 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक
इंटरव्यू का टाइम- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से
इसके अलावा, सक्षम प्राधिकारी ने किसी भी एयरलाइन (अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से) द्वारा यात्रा करने के लिए आने और जाने के न्यूनतम किराए को रिइम्बर्स करने का भी निर्णय लिया है. यूपीएससी आईईएस/आईएसएस इंटरव्यू में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होने के पात्र होंगे. अन्य सभी जानकारियां नोटिस में चेक करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें