scorecardresearch
 

Sarkari Naukri: UP में सैकड़ों पदों पर सरकारी भर्ती, जल्द करें अप्लाई, आज आखिरी मौका

UPRVUNL Recruitment 2020, Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) द्वारा 300 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका है. UPRVUNL ने अलग-अलग पदों के लिए 367 भर्तियां निकाली हैं.

Advertisement
X
UPRVUNL Recruitment 2020, Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी
UPRVUNL Recruitment 2020, Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी

UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) द्वारा 300 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका है. UPRVUNL ने अलग-अलग पदों के लिए 367 भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फार्मासिस्ट, अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, स्टाफ नर्स सहित कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आइए जानते हैं भर्ती से संबंधित जानकारी के बारे में...

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org/uprvunl पर आज यानी 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. हालांकि, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. उम्र की गिनती 01 जनवरी 2020 के आधार पर जाएगी.

UPRVUNL Technician Recruitment 2020: पदों का विवरण

1. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम- 35

Advertisement

2. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल- 14

3. अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी)- 04

4. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 10

5. स्टाफ नर्स- 23

6. फार्मासिस्ट- 18

7. टेक्नीशियन ग्रेड-II

कुल रिक्तियां- 367

1_072920095031.jpg

योग्यताएं...

> असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम/असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल: न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री

> अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी): न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों क साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री

> असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर: भारत में कानून द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी से या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री और कंप्यूटर पर 20 और 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी और अंग्रजी में टाइपिंग

> स्टाफ नर्स: नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा (यूपी नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत हो)

> फार्मासिस्ट: यूपी फार्मा काउंसिल से फार्मासिस्ट में डिप्लोमा (यूपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से)

> टेक्नीशियन ग्रेड-II: 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन/फिटर/इंस्ट्रूमेंट/इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में आईटीआई

महत्वपूर्ण तारीखें...

> ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 29 जुलाई 2020

> आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये जमा करने होंगे, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा.

Advertisement

वेतनमान

1. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम- 56100 – 177500/-

2. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल- 56100 – 177500/-

3. अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी)- 56100 – 177500/-

4. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 36800 – 116500/-

5. स्टाफ नर्स- 36800 – 116500/-

6. फार्मासिस्ट- 29800 – 94300/-

7. टेक्नीशियन ग्रेड-II- 27200 – 86100/-

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू से होगा.

भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement