UP Police SI Result, UP Police SI Result 2021, UPSI Result : यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट देर रात जारी कर दिया गया. इससे पहले यूपी पुलिस परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी गई थी. बीते साल उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा का रिटेन रिजल्ट में 36170 अभ्यर्थी पास हुए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के 9534 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी और वे अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. अब लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है.
यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा 8,07,230 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिसमें से 36,170 अभ्यर्थी रिजल्ट में पास हुए हैं. पुरुष श्रेणी के अनारक्षित पद की मेरिट 302.09, ओबीसी के लिए 287.51, अनुसूचित जाति 260.14, अनुसूचित जनजाति 223.33 तक गई है. इसके अलावा, महिला वर्ग में अनारक्षित श्रेणी में 278.32, ओबीसी 263.12 अनुसूचित जाति 233.12 अनुसूचित जनजाति 200.05 गई है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया है कि फिजिकल टेस्ट जोनल मुख्यालय के जनपदों पर 25 अप्रैल से शुरू होगा. डॉक्युमेंट वैरिएफिकेशन और फिजिकल टेस्ट पूरा होने के बाद दिसंबर महीने में पास हुए अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग की भी शुरुआत हो जाएगी. एसआई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 3 फेज में 12 से 17 नवंबर 2021, 20 से 25 नवंबर 2021 और 27 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार था और चार महीने में ही नतीजों को जारी कर दिया गया.
UP Police SI Result 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एसआई रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
इस Direct Link के जरिए देखें चयनित अभ्यर्थियों की सूची