यूपी पुलिस भर्ती (UP Police Jobs) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) पदों पर बंपर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आज (07 जनवरी 2023) से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीपीबीपीबी द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक चलेगी. आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2024 है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसआई-एएसआई पदों पर कुल 921 खाली पद भरे जाएंगे. एप्लीकेशन फीस 400 रुपये है.
UP Police SI-ASI Vacancy: देखें वैकेंसी डिटेल्स
पुलिस उप निरीक्षक (SI) (गोपनीय) के लिए 268 पद
पुलिस सहायक उप निरिक्षक (ASI) (लिपिक) के लिए 449 पद
पुलिस सहायक उप निरीक्षक (ASI) (लेखा) के लिए 204 पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
एसआई और एएसआई पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अवाला आवदेक की उम्र कम से कम 21 से 28 साल होनी चाहिए. वहीं रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
यूपी पुलिस एसआई-एएसआई भर्ती 2023 नोटिफिकेशन
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए, बोर्ड पहले एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे होगी। परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे. परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
इतना मिलेगा वेतन
पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय): पे बैंड 9300-34800 व ग्रेड पे 4200 लेवल-6, 35400-112400 रुपये
पुलिस सहायक उप निरिक्षक (लिपिक): पे बैंड 5200-20200 व ग्रेड पे 2800 लेवल-5, 29200-92300 रुपये
पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा): पे बैंड 5200-20200 व ग्रेड पे 2800 लेवल-5, 29200-92300 रुपये
यूपी पुलिस में 930 पदों पर आवेदन शुरू
बता दें कि यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सीधी भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन भी आज, 07 जनवरी 2024 से शुरू हो गए हैं. 12वीं पास उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती माध्यम से यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 930 पद भरे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-