scorecardresearch
 

UP Police Constable Recruitment 2022: खत्म हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की ये अनिवार्यता, जरूरी नोटिस जारी

UP Police Constable Recruitment 2022 Important Notice, Sarkari Naukri 2022: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर उम्मीदवारों को सहूलियत के लिए जरूरी कदम उठाया है. इस बार बोर्ड ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों या जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, उन्हें राहत देते हुए गूगल फॉर्म से आवेदन करने की अनिवार्यता खत्म की है.

Advertisement
X
UP Police constable Recruitment 2022: जरूरी नोटिस जारी
UP Police constable Recruitment 2022: जरूरी नोटिस जारी

UP Police Constable Recruitment 2022 Important Notice: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती (Constable Jobs) 2022 का जरूरी नोटिस जारी किया है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने गूगल फॉर्म से आवेदन जमा करने के बजाय सिर्फ ईमेल और बोर्ड ऑफिसर में जाकर ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने मौका दिया है. इससे उन उम्मीदवारों को राहत मिलेगी जो ग्रामीण इलाकों से आते हैं या ऑनलाइन आवेदन जमा करने में परेशानी हो रही है.

बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में लिखा है कि अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दूरस्थ तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यार्थियों को आ रही समस्याओं को देखते हुए Google Form द्वारा आवेदन करने की अनिवार्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जा रहा है. उम्मीदवार ई-मेल और भौतिक रूप से आवेदन जमा कर सकते हैं.

कहां जमा होंगे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन?

उम्मीदवार जनपद-लखनऊ के बोर्ड ऑफिस के अलावा जनपद-गाजियाबाद एवं जनपद-प्रयागराज की रिजर्व पुलिस साइंस (आदेश कक्ष) में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. जनपद-गाजियाबाद एवं जनपद-प्रयागराज के आवेदन पत्र जमा किए जाने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है.

नोटिस में आगे लिखा है कि उम्मीदवार जिस खेल विधा में आवेदन कर सकते हैं, उससे संबंधित प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) दिनांक 01 जुलाई 2020 से आवेदन की आखिरी तारीख तक की अवधि का होने पर ही मान्य होगा. अधिक जानकारी के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

यहां देखें जरूरी नोटिस-

उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए पहले जारी हुआ ये नोटिस

इससे पहले बोर्ड ने जारी नोटिस में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए सपोर्ट करने का आग्रह किया था, ताकि उम्मीदवार समय रहते एप्लीकेशन फीस जमा कर सके. नोटिस में लिखा था, 'बड़ी संख्या में उम्मीदवार 400 रुपये की चालान फीस जमा कराने अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में शाखाओं से आवेदन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करने का अनुरोध है. एसबीआई अपने तहत आने वाली सभी शाखाओं को इस संबंध में जरूरी आदेश जारी करे ताकि यूपी पुलिस भर्ती के चालान जमा कराने की प्रक्रिया तय समय सीमा में पूरी हो सके.' इससे उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी, जो चालान फीस जमा कराने के लिए घंटों बैंक की लाइन में खड़े रहते हैं.

बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल स्पोर्ट्स कोटे की कुल 534 रिक्तियां में 335 पुरुष कॉन्स्टेबल के हैं. जिनमें कुश्ती, जूडो, वॉटर स्पोर्ट्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, जिमनास्टिक और शूटिंग समेत कुल 22 खेलों को शामिल किया गया है. वहीं, बाकी बचे 199 कॉन्स्टेबल पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जूडो, तैराकी समेत कुल 18 खेलों को शामिल किया गया है. 

Advertisement

UPPRPB UP Police Constable Recruitment 2022 Notification

 

 

Advertisement
Advertisement