लखनऊ यूनिवर्सिटी ने ज्वाइंट एंट्रेंस प्रोग्राम (JEE) फॉर बेचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) प्रोग्राम 2017 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.
अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upbed.nic.in/EntResult/UpbedEntresult.aspx पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, कैपचा कोड डालकर सब्मिट करना होगा.
Rajasthan BSER Class 12 Arts: रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक
गौरतलब है कि इस साल एग्जाम में 4,15,415 कैंडिडेट बैठे थे. जबकि राज्य के 75 जिलों में विभिनन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में 1.45 लाख सीट्स हैं.
WBBSE 10th Result जारी, www.wbbse.org पर करें चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद अब 6 जून से काउंसलिंग शुरू होगी. राज्य में 33 काउंसलिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. बता दें कि ये टेस्ट उत्तर प्रदेश के 16 शहरों में 905 सेंटर्स पर आयोजित किया गया था.