Union Bank SO Recruitment 2023: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार यूबीआई की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 42 रिक्तियों को भरा जाएगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 जनवरी को शुरू हुई थी और एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 12 फरवरी, 2023 है.
रिक्तियों का विवरण
चीफ मैनेजर (चार्टर्ड एकाउंटेंट): 3 पद
सीनियर मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 34 पद
मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 5 पद
कुल: 42 पद
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को कट-ऑफ स्कोर के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा/ ग्रुप डिस्कशन क्वालिफाई करने होंगे. आवेदन शुल्क अनारक्षित कैटेगरी के लिए 850/- रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 150/- रुपये है. पदानुसार आयुसीमा और शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में देखनी होगी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें