UKPSC PCS 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 318 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर, 2021 है.
आयोग द्वारा 10 अगस्त, 2021 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 224 थी जिसे बाद में बढ़ा कर 381 कर दिया गया है. वहीं आवेदन करने की तिथि में भी बदलाव किए गए हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2021 थी जिसे अब 8 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2021 कर दिया गया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें