जम्मू कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के लिए गृह मंत्रालय दो दिन के ट्रेनिंग और रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन कर रहा है. इस अभियान का आयोजन कुपवारा में नेशनल स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से किया जा रहा है.
18 और 19 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले इस 'उड़ान' अभियान में नौकरी देने के लिए देशभर से करीब 10 कॉरपोरेट फर्म हिस्सा लेंगी. गृह मंत्रालय की मानें तो रिक्रूटमेंट के लिए फाईनांस, टूरिज्म, ह्यूमन रिसोर्स. कंस्ट्रक्शन, ऑटोमेशन, इंफ्रोमेशन टेक्नोलॉजी और आईटी सर्विस जैसे सेक्टर आएंगे.
जम्मू-कश्मीर में सरकार इस तरह के करीब 8 और अभियान भी चलाने की योजना बना रही है. जिसमें सांबा, सापोर, बारामुला, डोडा और दूसरे जिलों में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले श्रीनगर, जम्मू और उधमपुर में यह अभियान अच्छे से चलाया जा चुका है. जिसमें 2400 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है.