scorecardresearch
 

AI में कैसे मिलेगी जॉब, किस सब्जेक्ट की पढ़ाई जरूरी? कंपनी रिक्रूटर्स ने सब बताया

AI जॉब के लिए टेक्निकल एजुकेशन का होना बहुत जरूरी है. AI बेस्ड जॉब देने वाली कंपनियां कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, मैथ्स और एप्लाइड साइंस को कुछ मेन डिग्री के रूप देखा जाता है, जिनकी उन्हें तलाश रहती है. ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास योग्यताएं हासिल करनी होंगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं. जैसे-जैसे कंपनियां AI पर फोकस कर रही हैं, उसी तरह लोग भी AI बेस्ड नई नौकरी पाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इनमें कई AI नौकरियां शामिल हैं जैसे मशीन लर्निंग इंजीनियर, प्रॉम्प्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट या AI रिसर्चर आदि. अब सवाल यह उठता है कि AI फील्ड में नौकरी चाहिए तो किस तरह की पढ़ाई करनी चाहिए और कंपनियों को किस तरह की प्रोफाइल वाले रिज्यूमे पसंद आते हैं. आइये जानते हैं.

ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास योग्यताएं हासिल करनी होंगी. रिक्रूटर्स के अनुसार, AI में नौकरी के लिए कुछ बेसिक योग्यताएं हैं, जिन्हें आपको हासिल करना चाहिए.

टेक्निकल एजुकेशन

बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ रिक्रूटर्स का कहना है कि AI जॉब के लिए टेक्निकल एजुकेशन का होना बहुत जरूरी है. उनका मानना है कि अक्सर AI बेस्ड जॉब देने वाली कंपनियां कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, मैथ्स और एप्लाइड साइंस को कुछ मेन डिग्री के रूप देखा जाता है, जिनकी उन्हें तलाश रहती है.

टेक्निकल बैकग्राउंड के साथ कानून की भी समझ हो

टैलेंट फर्म कैरेक्स कंसल्टिंग ग्रुप के एक टेक्निकल रिक्रूटर एंड्री मेंडोज़ा ने कहा कि क्योंकि AI एक "नया क्षेत्र" है, इसलिए ट्रेनिंग एक अच्छा ऑप्शन है. उन्होंने कहा कि कानून की गहरी समझ होना और बेस्ट सिक्योरिटी प्रैक्टिस होना बहुत जरूरी है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत करने के लिए इतना काफी नहीं है. अगर आप इस नई फील्ड में अपनी जगह बनाने चाहते हैं तो आपका टेक्निकल बैकग्राउंड से होना बहुत जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि जो लोग अलग-अलग स्टडी या करियर वाले स्कूलों से आते हैं, उन्हें AI में नौकरी नहीं मिल सकती है, लेकिन इन मुख्य क्षेत्रों में से किसी एक से होना आदर्श माना जाता है.

Advertisement

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में महारथ हासिल हो

AI कंपनी Rasa में टेलेंट हेड लिसा हफ़नेल ने न्यूज वेबसाइट बिज़नेस इनसाइडर को बताया कि AI में नौकरी पाने के लिए AI की स्पेफिक टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी और इंजीनियर होना बहुत जरूरी है, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में महारथ हासिल होनी चाहिए. AI नौकरियों के लिए आवेदकों के लिए पायथन या जावास्क्रिप्ट की समझ जरूरी माना जाती है. कंपनी रिलेशनल AI में हायरिंग की वीपी बीरा पोर्टर ने भी C++ और SQL जैसी अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बात की, जिसे वे खुद भी देखती हैं.

कोडिंग की समझ भी जरूरी है

टेक्नोलॉजी करियर मार्केटप्लेस DHI के सीईओ आर्ट ज़ाइल का कहना है कि कोडिंग एक बहुत जरूरी स्किल है. कोडिंग सर्टिफिकेट्स नौकरी पाने की संभावनाएं बढ़ा देते हैं. अगर AI बेस्ड नौकरी चाहिए तो कोडिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए. इसके अलावा मशीन लर्निंग, डेटा को इकट्ठा करना, उसका विश्लेषण करना AI मॉडल बनाने के लिए जरूरी है. AI में नई-नई तकनीकों और समाधानों का विकास करना होता है. इसलिए, आपके पास क्रिएटिव सोच होनी चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement