scorecardresearch
 

'सफल होने के लिए असफल होना भी जरूरी'

SpaceX केसीईओ, Tesla Motors केप्रोडक्ट आर्किटेक्ट और PayPal जैसी मशहूर कंपनी के को-फाउंडर इलॉन मस्क ने 45 साल की उम्र में जो हासिल कर लिया है वो हम सिर्फ सोच करतेहैं. जानें उनके सक्‍सेस टिप्‍स.

Advertisement
X
success tips
success tips

SpaceX के सीईओ, Tesla Motors के प्रोडक्ट आर्किटेक्ट और PayPal जैसी मशहूर कंपनी के को-फाउंडर इलॉन मस्क ने 45 साल की उम्र में जो हासिल कर लिया है वो हम सिर्फ सोच करते हैं. मस्क ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं जिससे हम अपने सपने को पूरा करने की दिशा में बढ़ सकते हैं.

1. सबसे पहला कदम होता है सकारात्मक सोच. हमेशा सोचना चाहिए कि ये काम संभव हैं तभी संभावनाएं उजागर होंगी.

2. आप हमेशा अपने द्वारा किए गए कामों और उन्हें और अच्छे से किस तरह किया जा सकता था, यही सब सोचते रहते हैं. इसलिए आपको दूसरों से फीडबैक जरूर लेना चाहिए.

3. अगर आप सुबह उठ के ये सोचते हैं कि आपका भविष्य उज्ज्वल है, तो वो दिन आपके लिए अच्छा होगा.

4. आप जिनके साथ काम करते हैं उन्हें प्यार करना बहुत जरूरी है, नहीं तो काम करना बहुत कठिन हो जाएगा.

Advertisement

5. एक हफ्ते में 100 घंटे काम करें. अगर दूसरे लोग 40 घंटे काम कर रहे हैं और आप 100, तो आप अपना टारगेट 4 महीने में पूरा कर लेगें जबकि दूसरों को 1 साल लगेगें.

6. नकारात्मक फीडबैक पर जरूर ध्यान दें और आपके दोस्त ऐसा फीडबैक दे रहे हैं तो ये बहुत मददगार साबित हो सकता है.

7. जिस काम में रूचि हो वही करियर अपनाना चाहिए. अपने पसंद का काम करने से खुशी मिलती है.

8. असफलता एक विकल्प है. अगर आप फेल नहीं हो रहे इसका मतलब है कि आप इनोवेटिव नहीं हैं.

9. रिस्क लेना सीखें. आजकल सब अपना काम निकालने में लगे रहते हैं. कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.

10. जिद्दी होना बहुत जरूरी है. तब तक हिम्मत नहीं हारनी चाहिए जब तक आपको मजबूर ना किया जाए.

Advertisement
Advertisement