scorecardresearch
 

SSC GD Constable Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए निकली 75000+ जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

SSC GD Constable Recruitment 2023: सरकारीर नौकरी की तैयार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती निकली है. एसएससी किसी भी समय 75000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिंक एक्टिव कर सकता है. 10वीं पास के लिए आवेदन का अच्छा मौका है.

Advertisement
X
SSC GD Constable Recruitment 2023
SSC GD Constable Recruitment 2023

SSC GD Constable Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल (SSC GD Constable) भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई लिंक आज किसी भी समय एक्टिव हो सकता है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 75000 से ज्यादा जीडी कॉन्स्टेबल रिक्तियों को भरा जाएगा.

आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स परीक्षा, 2023 में राइफलमैन (जीडी) में कॉन्स्टेबल (जीडी) की भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना जारी की है. विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कुल 75768 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर रात 11 बजे तक है. भर्ती परीक्षा (SSC GD Constable Exam) फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Advertisement

SSC GD Constable: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1. SSC की आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर दिए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को क्लिक करें.
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपना नाम, इमेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर डालें.
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरेट हुए credentials का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 5. एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी इंफोर्मेशन भरें.
स्टेप 6. डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें.
स्टेप 7. एप्लिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें.

चयन प्रक्रिया
चयनित होने के लिए आपको Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) में पास होना पड़ेगा. उसके बाद कैंडिडेट का मेडिकल परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम पैटर्न 2024
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा जिसमें 80 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement