SSC GD Constable 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अभी जारी है और 15 दिसंबर तक एग्जाम जारी रहेंगे. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा अर्धसैनिक बल के 25 हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 16 नवंबर से लिखित परीक्षा शुरू हुई है. आयोग द्वारा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी एग्जाम डेट के अनुसार जारी किए जा रहे हैं. कैंडिडेट्स को अपने रीजन की SSC वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. बता दें कि परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार अपने NCC सर्टिफिकेट की मदद से एक्स्ट्रा नंबर भी पा सकते हैं.
किस सर्टिफिकेट के हैं कितने नंबर
जिन कैंडिडेट्स के पास नेशनल कैडेट कॉर्प (NCC) के सफल प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट होगा, उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे.
NCC-A सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में 2 प्रतिशत अतिरिक्त अंक मिलेंगे.
NCC-B सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को 3 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे.
NCC-C सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत नंबर अधिक मिलेंगे.
इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.
बता दें कि जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, वे फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. शारिरिक परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवार ही अंतिम रूप से चयनित होंगे. लिखित परीक्षा के कट-ऑफ अथवा रिजल्ट डेट की जानकारी 16 दिसंबर के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की जा सकती है. कैंडिडेट किसी भी अन्य अपडेट के लिए ऑफिशियल वेसाइट पर नज़र बनाए रखें.