SSC Delhi Police SI, CAPF Recruitment 2020: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF भर्ती टियर 2 परीक्षा 2020 के संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी की है. आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए टियर II परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में आधिकारिक वेबासइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया गया है.
SSC Delhi Police SI, CAPF Tier II Exam 2020 इस वर्ष 12 जुलाई आयोजित किया जाना था. आयोग ने परीक्षा को फिलहाल अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. एग्जाम की नई डेट की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. परीक्षा की नई डेट पर जल्द फैसला लिया जाएगा जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
इसके साथ ही आयोग मल्टीटास्किंग (MTS) पदों पर भर्ती के लिए 01 जुलाई से 20 जुलाई तक होने जा रहे एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं. इन परीक्षाओं के लिए भी अगली एग्जाम डेट पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. आयोग ने जारी सूचना में कहा है कि स्थगित हुए एग्जाम की नई डेट्स जल्द जारी होंगी तथा किसी भी ताजा अपडेट के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें