SBI Clerk PET Admit Card 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क भर्ती के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई बैंक जॉब्स के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी.
SBI क्लर्क भर्ती 2025 के तहत 14,191 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 7 जनवरी 2025 तक चली थी, परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी परीक्षा तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है. आवेदकों को सलाह दी जाती है, वे ताजा जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
Steps to Download SBI Clerk PET Admit Card 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "Clerk PET Admit Card" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, जहां अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: विवरण सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें.
एसबीआई पीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
SBI Clerk PET क्या है?
बता दें कि SBI Clerk PET (Pre-Examination Training), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो प्रीलिमिनरी परीक्षा से पहले आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य उन उम्मीदवारों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) से आते हैं. यह प्रशिक्षण परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने और उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए आयोजित किया जाता है.
प्रीलिमिनरी परीक्षा फरवरी में संभावित
SBI क्लर्क प्रीलिमिनरी परीक्षा 2025 फरवरी में आयोजित होने की संभावना है. परीक्षा में कुल 100 मल्टीपल चॉइस बेस्ड प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय मिलेगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी. इस चरण के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (ID Proof) साथ लेकर जाना अनिवार्य है.