Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates चूंकि भर्ती प्रक्रिया में अलग अलग तरह के पद भरे जाने हैं इसलिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 26 से 40 वर्ष निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. General/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 105/- रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 25/- रुपए है. अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर नोटिफिकेशन देखें.
यूपी पुलिस रेडियो सेवा - 02 पद
यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर - 128 पद
लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट आर्किटेक्ट - 03 पद
विभिन्न सब्जेक्ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्टेंट प्रोफेसर - 61 पद
राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर - 130 पद
रीसर्च ऑफिसर - 04 पद
कुल 328 पद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, रीसर्च ऑफिसर और यूपी पुलिस रेडियो सेवा के पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2020 है. ऑफलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 21 दिसंबर है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा और ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार लोकल लैंग्वेज परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अप्रेंटिस पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड, अगले वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपएऔर तीसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 19,000 रुपए और अन्य भत्ते/ लाभ पाने के पात्र होंगे." कुल 8500 रिक्त अप्रेंटिस पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 300/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
31 अक्टूबर, 2020 तक 20-28 वर्ष की आयु के बीच के उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जारी अधिसूचना में कहा गया है, "28 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए है. SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट लागू है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8,500 अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन फॉर्म SBI की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इसे 10 दिसंबर को या उससे पहले भर सकते हैं. अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) डिग्री और बीएड (B.Ed) डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु 21-42 वर्ष होनी चाहिए.
- लेक्चरर कैडर (जनरल ब्रांच)-Lecturer Cadre (General Branch)-544
- लेक्चरर कैडर (फीमेल ब्रांच)-Lecturer Cadre (Female Branch)-27
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए 571 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2020 है. इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार 47600 रुपये प्रति माह से लेकर 151100 रुपये प्रति माह तक वेतन प्राप्त करने के हकदार होंगे.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे. इन पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस नौकरी से जुड़ी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ट्रेड अप्रेंटिस के तहत डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस) और ट्रेड अप्रेंटिस- डेटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स) के लिए 15 महीने की ट्रेनिंग होगी. वहीं, अन्य सभी विषयों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 नवंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर, 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 22 दिसंबर, 2020
लिखित परीक्षा की तिथि: 3 जनवरी, 2021
IOCL Recruitment के तहत विभिन्न ट्रेड्स के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. वहीं, आयु की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट का प्रावधान है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 436 रिक्त पदों को भरा जाएगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 नवंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर, 2020 है.
ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इस पते पर अपने डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे.
करियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क्स में कम से कम 01 वर्ष एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है. आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार की आयु 14 नवंबर 2020 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अपना आवेदन दर्ज करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना है.
अनारक्षित 23
EWS 05
OBC 14
SC 07
ST 03
कुल 52
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है और कुल 52 रिक्त पद भरे जाने हैं. जिन उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
रिक्तियों की संख्या के आधार पर, बैंक उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और केवल उन शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और /या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में दो घंटे में हल करने के लिए 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 0.25 या एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल अंकों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ स्कोर तय होगा.
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है. नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. JMGS-I स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है, MMGHS-II के लिए 35 वर्ष और MMGS-III के लिए 38 वर्ष है. अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है.
Canara Bank ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार कुल 220 रिक्तियां भरी जानी हैं. नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी एग्जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.