Sarkari Naukri 2022, HIL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का मौका देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हिंदुस्तान इन्सेक्टीसाइड लिमिटेड (HIL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
HIL Recruitment 2022: पदों का विवरण
हिंदुस्तान इन्सेक्टीसाइड लिमिटेड ने कुल 11 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं.
डिप्टी मार्केटिंग मैनेजर (ई-3 कैडर): 02
असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर (ई-2 कैडर): 02
मार्केटिंग ऑफिसर (ई-1 कैडर): 03
असिस्टेंट मैनेजर (वित्त) (ई-2 संवर्ग): 03
असिस्टेंट मैनेजर(मानव संसाधन और प्रशासन।) (ई -2 संवर्ग): 01
HIL Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग निर्धारित योग्यताएं हैं. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
HIL Recruitment 2022: आयुसीमा
डिप्टी मार्केटिंग मैनेजर (ई-3 कैडर): अधिकतम आयु 42
असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर (ई-2 कैडर): अधिकतम आयु 40
मार्केटिंग ऑफिसर (ई-1 कैडर): अधिकतम आयु 32
असिस्टेंट मैनेजर (वित्त) (ई-2 संवर्ग): अधिकतम आयु 40
असिस्टेंट मैनेजर(मानव संसाधन और प्रशासन।) (ई -2 संवर्ग): अधिकतम आयु 40
HIL Recruitment 2022: सैलरी
डिप्टी मार्केटिंग मैनेजर (ई-3 कैडर): 50500 रुपये प्रति महीना
असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर (ई-2 कैडर): 46500 रुपये प्रति महीना
मार्केटिंग ऑफिसर (ई-1 कैडर): 40500 रुपये प्रति महीना
असिस्टेंट मैनेजर (वित्त) (ई-2 संवर्ग): 46500 रुपये प्रति महीना
असिस्टेंट मैनेजर(मानव संसाधन और प्रशासन।) (ई -2 संवर्ग): 46500 रुपये प्रति महीना
HIL Recruitment 2022: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.