scorecardresearch
 

सैमसंग में नौकरी के अवसर जल्द, इन लोगों को दी जाएगी जॉब

इंजीनियरिंग कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अब जल्द ही सैमसंग कई ग्रेजुएट्स को नौकरी देने जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

सैमसंग इंडिया देश में अपने रिसर्च और डेवलपमेंट (आर एंड डी) प्रोजेक्ट्स को लेकर इस प्लेसमेंट सेशन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 300 इंजीनियरों को नौकरी देने की योजना बना रही है. बेंगलुरू, दिल्ली और नोएडा में स्थित कंपनी के आर एंड डी केंद्रों के अधिकारी एक दिसंबर से दिल्ली, कानपुर, मुंबई, चेन्नई, खड़गपुर, गुवाहाटी, वाराणसी और रुड़की के आईआईटी का दौरा करेंगे.

कंपनी के आर एंड डी केंद्र हैदराबाद, धनबाद, रोपड़, इंदौर, गांधीनगर, पटना, भुवनेश्वर, मंडी और जोधपुर के नए आईआईटी से भी इंजीनियरों को लेंगे. सैमसंग इंडिया के मानव संसाधन प्रमुख समीर वाधवान ने कहा, 'हमारे आर एंड डी केंद्र अग्रणी प्रौद्योगिकियों, भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए नवाचारों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम आगे भी अनुसंधान एवं विकास के लिए इंजीनियरों को लेना जारी रखेंगे जो भारत में मजबूत अनुसंधान आधार स्थापित करने की प्रतिबद्धता को आगे ले जाएगा.'

Advertisement

NHAI में बीकॉम ग्रेजुएट के लिए भर्ती, 60 हजार होगी सैलरी

सैमसंग ने इस साल आईआईटी के छात्रों को लगभग 200 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिए हैं. वाधवान ने कहा, 'प्रतिभा को पहले ही चिह्नित कर और पीपीओ का प्रस्ताव देकर हमने रणनीतिक बदलाव किया है. इस साल हमने इंटर्नशिप अंतराल कुछ ज्यादा समय तक रखा जिससे छात्रों को कंपनी में ज्यादा समय बिताने और प्रबंधकों से संपर्क करने का मौका मिल सके.'

8वीं, 10वीं और ग्रेजएट के लिए भर्ती, बिहार सरकार दे रही है मौका

उन्होंने कहा कि इससे हमें उनमें से बेहतर छात्र को चुनने में मदद मिलेगी. सैमसंग आईआईटी के अतिरिक्त बिट्स पिलानी, आईआईआईटी, एनआईटी, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और आईआईएस बेंगलुरू से भी छात्रों को लेगी. आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों से सैमसंग लगभग 1000 इंजीनियरों को नौकरी देगी.

Advertisement
Advertisement