scorecardresearch
 

VMMC Recruitment 2020: जूनियर रेसीडेंट्स के लिए 434 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

MBBS रेसीडेंट्स के लिए 418 और BDS रेसीडेंट्स के लिए 16 पदों पर की जाएंगी भर्तियां. योग्य उम्मीदवार 30 अक्टूबर से पहले आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं.

Advertisement
X
safdarjung hospital vacancy
safdarjung hospital vacancy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MBBS व BDS डिग्री धारकों के लिए मौका
  • 12 से 30 अक्टूबर के बीच भर सकते हैं आवेदन

VMMC Recruitment 2020: दिल्ली स्थित वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज ने जूनियर रेसीडेंट्स MBBS व BDS डिग्री धारकों के लिए कुल 434 पदों पर आवेदन मांगे हैं. सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली के मेडिकल अधीक्षक द्वारा जारी की गई भर्तियां नॉन पीजी पोस्ट के लिए एक साल के लिए वैध हैं. आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में... 

देखें : आजतक LIVE TV 

आयु सीमा 

नई दिल्ली स्थित इस कॉलेज में नॉन - पीजी पोस्ट के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं तय की गई है. 

वेतन 

दोनों ही नॉन - पीजी रेसीडेंट के पदों के लिए 56100 + एनपीए साथ ही अन्य भत्ते निर्धारित किए गए हैं. 

शिक्षणिक योग्यता 

MBBS रेसीडेंट्स के लिए - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री जो दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) में पंजीकृत हो. 

BDS रेसीडेंट्स के लिए - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस डिग्री होनी चाहिए जो दिल्ली डेंटल काउंसिल / स्टेट डेंटल काउंसिल में पंजीकृत हो. 

चयन प्रक्रिया 

चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. विभिन्न विभागों में सीटों के आवंटन के लिए लिखित परीक्षा में मेरिट स्कोर के आधार पर काउंसलिंग होगी.  

भर्तियों की संख्या 

MBBS रेसीडेंट्स के लिए - 418 
BDS रेसीडेंट्स के लिए - 16 

Advertisement

आवेदन फीस 

जनरल उम्मीदवार 500 रुपए और आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवार 250 रुपए NEFT और RTGS या ऑनलाइन द्वारा आवेदन पत्र पर दिए बैंक खाते में भेज सकते हैं. 

आवेदन भरने की तरीख 

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. 

इच्छुक उम्मीदवार भर्तियों की पूरी जानकारी सफदरजंग अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. सफदरजंग अस्पताल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. 
http://www.vmmc-sjh.nic.in/

यह भी पढ़ें :

 

Advertisement
Advertisement