scorecardresearch
 

RSMSSB Recruitment 2022: शिक्षा विभाग में 10 हजार से ज्यादा पद रिक्त, 40 वर्ष तक के कैंडिडेट करें अप्लाई

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत कुल 10157 रिक्तियां उपलब्ध हैं. इनमें से 9862 रिक्तियां बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं और 901 सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं.

Advertisement
X
rsmssb recruitment 2022
rsmssb recruitment 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई
  • कुल 10157 पदों पर होनी है भर्ती

RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए बंपर नौकरियां निकाली है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार  बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए 10 हजार से अधिक रिक्त पद रिक्त हैं. उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकता हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम 9 मार्च, 2022 है.

राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत कुल 10157 रिक्तियां उपलब्ध हैं. इनमें से 9862 रिक्तियां बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं और 901 सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें अप्लाई -

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर फॉर्म को सबमिट कर दें.
स्टेप 3: उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. राजस्थान के पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग  एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट को 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. 

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement