scorecardresearch
 

RSMSSB Patwari Answer Key 2021: पटवारी परीक्षा की आंसर की जारी, इस तारीख तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

RSMSSB Patwari Answer Key 2021: यह एग्जाम 5378 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट से परीक्षा कोड 104A, 104B, 104C और 104D के लिए आंसर की और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
Patwari Answer Key 2021
Patwari Answer Key 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5378 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती
  • 26 नवंबर तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

RSMSSB Patwari Answer Key 2021: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB) ने Patwari Answer Key 2021 जारी कर दी गई है. पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर, 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडट अपनी आपत्ति 26 नवंबर, 2021 तक दर्ज करा सकते हैं.

यह एग्जाम 5378 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट से परीक्षा कोड 104A, 104B, 104C और 104D के लिए आंसर की और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 

RSMSSB Patwari Answer Key 2021: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

स्टेप 1: कैंडिडेट्स राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB) की ऑफिशियल  वेबासइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये  Patwari Answer Key 2021 के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: कैंडिडेट्स के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आंसर की पीडीएफ होगी.

वे उम्मीदवार जो आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं उन्हें ई-मित्र पेमेंट गेटवे या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से प्रति प्रश्न 100 रुपये के आवेदन शुल्क के साथ आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. इस साल राजस्थान पटवारी परीक्षा में 15.62 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में से 10.41 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. 

Advertisement

आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement