RRB Group D New Notification: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उन उम्मीदवारों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिनका फॉर्म गलत फोटो और सिग्नेचर के कारण रिजेक्ट हो गया था. ऐसे उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिव करेगा.
इस लिंक के माध्यम से कैंडिडेट अपने फोटो और सिग्नेचर को बदल सकेंगे. जिन उम्मीदवारों के फॉर्म ठीक है, उन्हें अपडेट करने की जरूरत नहीं है. RRB Group D एग्जाम के एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा आयोजित होने के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा सकती है.
उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी जाएगी. यह भर्ती अभियान भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों में ग्रुप डी के कुल 103769 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है.
इन पदों के लिए नोटिफेशन 2019 में जारी किया गया था. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 12 मार्च, 2019 से 12 अप्रैल, 2019 तक किये गये थे. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है. आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 1 के लिए परीक्षा में कुल मिलाकर 100 प्रश्न होंगे, हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा, वहीं गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग है. ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं में होगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें