भारतीय रिजर्व बैंक में प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए असिस्टेंट/ऑफिस अटेंडेंट के पद पर भर्तियां निकली हैं. सेलेक्शन ट्रायल और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
18 से 26 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. असिस्टेंट के पद पर 22,732 रुपये प्रति माह और ऑफिस अटेंडेंट के पर 15,631 रुपये प्रति माह वेतन निर्धारित है. साथ ही उन्हें अनुलब्धियां और सुविधाएं भी दी जाएंगी.
आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2014 है. शैक्षणिक और खेल अर्हताएं, चयन प्रक्रिया, सेवा की शर्तें, आवेदन शुल्क जैसी जानकारियों के आप बैंक की वेबसाइट http://www.rbi.org.in/ पर जाएं.