scorecardresearch
 

राजस्थान में निकली 14 हजार पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जानें कैसे करें आवेदन

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने हजारों पदों के लिए भर्ती निकाली है. बोर्ड कई भर्तियों के माध्यम से 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चयन करने जा रहा है, जिसमें जूनियर इंस्ट्रकटर, क्लर्क, एलडीसी, जूनियर असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, सुपरवाइजर, लाइव स्टॉक असिस्टेंट पद शामिल है. इसमें एलडीसी पदों पर 10,917 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

पद का विवरण- भर्ती में कुल 10917 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें 4723 पद अनारक्षित, 1583 पद एससी, 1408 पद आरक्षित, 1925 पद ओबीसी और 98 पद ईबीएस वर्ग के लिए आरक्षित है. इसमें पे मेट्रिक्स एल-5 के आधार पर उम्मीदवारों को सैलरी दी जाएगी.

यहां पुलिस में हो रही है बंपर भर्ती, 5 हजार को मिलेगी नौकरी

योग्यता

भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास और आरएससीआईटी सर्टिफिकेट कोर्स किया होना आवश्यक है.

Advertisement

आयु सीमा

इन पदों के लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. वहीं आयु सीमा में बोर्ड के नियमों के आधार पर आरक्षण भी दिया जाएगा.

डाक विभाग में निकाली 2 हजार पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

आवेदन फीस

भर्ती में जनरल और क्रिमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये, ओबीसी नॉन क्रिमी लेयर के उम्मीदवारों को 350 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के आधार पर फीस जमा करवा सकते हैं.

आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 मई 2018

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 8 जून 2018

फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 8 जून

Advertisement
Advertisement