Police Constable Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in चेक कर सकते हैं. Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर, 2021 है.
इस भर्ती अभियान के जरिए 4438 पदों को भरा जाएगा. इनमें कॉन्स्टेबल जीडी, कांस्टेबल टेलीकॉम, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल बैंड पद शामिल हैं. उम्मीदवार को जीडी के पदों पर अप्लाई करने के लिए कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए और कांस्टेबल बैंड के लिए कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए.
Rajasthan Police Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: लॉगिन लिंक पर क्लिक करें या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट करें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित/ बीसी / एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा और ईडब्ल्यूएस / बीसी (नॉन क्रीमी लेयर ) / एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेरिट लिस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कांस्टेबल पुरुष जीडी / बैंड / टेली कॉम के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए. कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें