scorecardresearch
 

RPSC Paper Leak Case: अब 29 जनवरी को होगा राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम, इस बार बनाया ये प्लान

RPSC Paper Leak Case, RPSC 2nd Grade Teacher New Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा की नई एग्जाम डेट जारी कर दी है. उम्मीदवार, आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर संशोधित परीक्षा तारीख का नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
RPSC 2nd Grade Teacher New Exam Date
RPSC 2nd Grade Teacher New Exam Date

RPSC Paper Leak Case, RPSC 2nd Grade Teacher New Exam Date: राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के बाद नई परीक्षा तारीख जारी कर दी गई है. जनरल नॉलेज का पेपर अब 29 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा तारीख का जरूरी नोटिस जारी किया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर संशोधित परीक्षा तारीख का नोटिस चेक कर सकते हैं.

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम का नया प्लान
आयोग द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 की ग्रुप सी की परीक्षा का आयोजन अब 29 जनवरी 2023 को दो ग्रुपों में किया जाएगा. ग्रुप सी जीके-सी साइंस और पंजाबी विषय की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि ग्रुप डी या जीके डी में संस्कृत और गणित की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक चलेगी.

24 दिसंबर को लीक हुआ था पेपर
राजस्थान में ग्रेड 2 शिक्षक भर्ती 6 फेज में आयोजित की जा रही थी जिसके लिए करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 24 दिसंबर को जनरल नॉलेज को पेपर होना था लेकिन पेपर शुरू होने से ठीक पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस दिन करीब 2 लाख उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे. पेपर लीक होने की खबर के तुरंत बाद परीक्षा रोक दी गई थी और जांच के आदेश दिए गए थे. राजस्थान में यह परीक्षा करीब पांच साल बाद आयोजित की जा रही है

Advertisement

RPSC Paper Leak: पेपर लीक में अब तक क्या-क्या हुआ?
अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि 46 परीक्षार्थियों को जीवन भर के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने से रोक दिया गया है. राजस्थान पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका फरार हैं. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. इसके अलावा इनकी अधिगम कोचिंग सेंटर को भी गिरा दिया गया है. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के मुताबिक, मास्टरमाइंड ने पेपर उपलब्ध कराने के एवज में लोगों से 10 लाख रुपये लिए थे.

Advertisement
Advertisement