scorecardresearch
 

राजस्थान के पब्लिक सेक्टर में 1309 नौकरियां, अप्लाई करें...

राजस्थान सरकार ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन और हेल्पर पदों में नौकरी हेतु नोटिफिकेशन किए जारी. कुल पद 1309 और अंतिम तारीख 30 नवंबर.

Advertisement
X
Rajasthan Govt
Rajasthan Govt

राजस्थान प्रदेश के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने अपने यहां इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन और हेल्पर पदों में नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है.

वैकेंसी डिटेल:-
कुल पद - 1309
पदों के नाम-
इलेक्ट्रीशियन
मीटर रीडर
पम्प ड्राइवर ग्रेड II
फिल्टर ग्रेड II
हेल्पर

शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक जरूरत 8वीं पास होने की है. पद के हिसाब जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

उम्र सीमा-
उम्मीदवारों के लिए अधिकतम तय उम्र सीमा 35 वर्ष है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार पूरे फॉर्मेट की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

सेलेक्शन प्रक्रिया-
सारे उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर लिया जाएगा.

कुल वेतनमान-
हेल्पर के लिए वेतनमान 4,750 रुपये से 7,440 रुपये और 1,300 रुपये प्रति माह का ग्रेड पे.
इसके अलावा दूसरे पदों के लिए वेतनमान 5,200 रुपये से 7,440 रुपये प्रति माह और ग्रेड पे 2,400 रुपये है.

Advertisement

कैसे करें अप्लाई-
उम्मीदवार तयशुदा फॉर्मेट में अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- www.rajwater.gov.in

अंतिम तारीख- 30 नवंबर

 

Advertisement
Advertisement