scorecardresearch
 

PU के प्रोफेसर को रिटायरमेंट झटका!

पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में पढ़ाने वाले कई प्रोफेसर जिनकी उम्र 60 के पार हो चुकी हो उन्हें अब रिटायरमेंट का बड़ा झटका लग सकता है.

Advertisement
X
Panjab University
Panjab University

पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में पढ़ाने वाले कई प्रोफेसर जिनकी उम्र 60 के पार हो चुकी हो उन्हें अब रिटायरमेंट का बड़ा झटका लग सकता है. यूनिवर्सिटी और इससे एफिलिएटेड कई कॉलेज प्रोफेसर ने रिटायरमेंट की उम्र 60 से 65 किए जाने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से स्टे लिया हुआ था.

इस मामले को लेकर कोर्ट ने एमएचआरडी से जवाब तलब किया था. जिसके जवाब में एमएचआरडी ने कहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त नहीं है. ऐसे में टीचर्स के रिटायरमेंट की उम्र 65 नहीं की जा सकती.

कोर्ट में इस फैसले से तकरीबनब 10 प्रोफेसर को रिटायरमेंट लेना पड़ सकता है. वैसे इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी.

गौरतलब है कि देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की रिटायरमेंट उम्र 65 साल है. पंजाब यूनिवर्सिटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी तो नहीं लेकिन उसे केंद्र सरकार द्वारा इंटर स्टेट बॉडी का दर्जा प्राप्त है. ऐसे में एमएचआरडी ने हाईकोर्ट को दिए जवाब में पीयू की स्थिति स्पष्ट कर दी है.अब अगली सुनवाई में पूरा फैसला हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement