Constable Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 1521 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2022 है.
रिक्त पदों का विवरण
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष होना चाहिए. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए तक वेतनमान मान दिया जाएगा. वेतनमान और शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए. फायरमैन कांस्टेबल (महिला) कैंडिडेट के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इन पदों पर कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें