OSSC JE Recruitment 2020: ओडिशा एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर 260 रिक्तियां जारी की है. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं.
वेबसाइट: www.odishassc.in
पद रिक्तियां
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 260शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये जमा करने होंगे. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से आवेदन शुल्क जमा करेंगे. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 27 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 06 जुलाई 2020

आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ओडिशा एसएससी की वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया पूरी कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और करियर मूल्यांकन के हिसाब से किया जाएगा.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 16,880 रुपये दिए जाने का प्रावधान है.
ये भी क्लिक कर देखें-