scorecardresearch
 

ONGC में GATE 2015 क्‍वालिफाइड छात्रों के लिए 745 वैकेंसी

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में ग्रेजुएट ट्रेनी के लिए 745 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त से  1 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह नौकरी GATE 2015 के स्कोर पर ही मिलेगी.

Advertisement
X
ONGC
ONGC

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में ग्रेजुएट ट्रेनी के लिए 745 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त से  1 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह नौकरी GATE 2015 के स्कोर पर ही मिलेगी.

पदों का विवरण :
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिमेंटिंग) : 31
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) : 10
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (ड्रिलिंग); : 110
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : 47
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 18
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन) : 23
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मकेनिकल): 72
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (प्रोडक्शन) : 217
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (रिजर्वायर) : 14
केमिस्ट : 74
जियोलॉजिस्ट : 41
जियोफिजिस्ट (सर्फेस) : 28
जियोफिजिस्ट (वेल्स) : 22
मेटेरियल मैनेजमेंट ऑफिसर : 22
प्रोग्रामिंग ऑफिसर : 4
ट्रांसपोर्ट ऑफिसर : 12

महत्वपूर्ण तारीख :

ONGC ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए  ऑनलाइन एप्लाई लिंक का एक्टीवेशन : जनवरी 2015 के बाद
GATE 2015 रिजल्ट्स की घोषणा : 12 मार्च 2015
इंटरव्यू की तारीख : मई 2015

ज्यादा जानकारी के लिए www.ongcindia.com पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement