scorecardresearch
 

NEET 2020: एग्जाम सिटी की जानकारी जारी, कब आएंगे एडमिट कार्ड?

मेडिकल अंडरग्रेजुएट प्रवेश NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. एनटीए के अनुसार, एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

NTA NEET UG Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस सप्ताह नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NEET) के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर सकता है.

मेडिकल अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. एनटीए के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा. ए़डमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा. इस प्रकार छात्र NEET 2020 के एडमिट कार्ड को 29 अगस्त से 1 सितंबर के बीच जारी करने की उम्मीद कर सकते हैं.

एग्जाम सिटी की जानाकारी जारी

NTA ने छात्रों के लिए एग्जाम सिटी की जानाकारी जारी कर दी है. यानी कौन सी परीक्षा किस सेंटर में होगी इसकी जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर मिल जाएगी.

परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 15,97,433 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. एनटीए के द्वारा जारी नोटिस में परीक्षा केंद्र की जानकरी दी गई है. जारी नोटिस के मुताबिक, परीक्षा देने वाले छात्रों को उनके द्वारा एप्लिकेशन फॉर्म में चुने गए परीक्षा केंद्र ही दिए गए हैं.

Advertisement

नीट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने केंद्र शहरों को बदलने का विकल्प पांच बार दिया गया था और लगभग 95,000 उम्मीदवारों ने इसका लाभ उठाया. ए़डमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा सबंधी (परीक्षा का समय, रिपोर्टिंग समय ) सभी जानकारी मिल जाएगी.

NEET के दौरान कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जाएगा. छात्रों के बीच में गैप हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई थी. परीक्षा लगभग 6,000 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

कैसे होगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

परीक्षा हॉल में करीब 3 फुट चौड़ी टेबल उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षक बिना किसी को छुए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक करेंगे. सिग्नेचर के साथ मैनुअल अटेंडेंस (हाथो में दस्ताने पहनकर) ली जाएगी. इस साल अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा.

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर आने के लिए मिलेगा रिपोर्टिंग स्लॉट

कोरोना वायरस के कारण इस बात का खास ध्यान दिया जा रहा है कि छात्र एक साथ परीक्षा केंद्र पर न पहुंचे, ताकि भीड़ से बचा जा सके. इसलिए छात्रों को रिपोर्टिंग के लिए टाइम स्लॉट दिए जाएंगे. जिसकी जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement