MPPEB Group 2 Admit Card 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने Group 2 (Sub Group-04) के लिए एग्जाम कॉल लेटर जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत सहायक संपरीक्षक, जूनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों पर भर्ती की जानी है. जिन उम्मीदवारों परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकरिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का लिंक होमपेज पर चले रहे स्क्रॉल में दिखाई देगा.
देखें: आजतक LIVE TV
MY VYAPAM Group 2 Exam Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4: अपना 13 डिजिट का एप्लिकेशन नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें.
स्टेप 5: लॉगिन करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें.
MP Vyapam Group-02 (सब ग्रुप -04) सहायक संपरीक्षक, जूनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम 29 जनवरी से 4 फरवरी 2021 तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाना है. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर अपना एग्जाम डेट और शिफ्ट, टाइमिंग आदि की जानकारी चेक करें. एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही एग्जाम सेंटर में एंट्री मिल सकेगी. कोई भी अन्य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें