scorecardresearch
 

DU स्टूडेंट्स के लिए मीडिया इंटर्नशिप का शानदार मौका, मीडिया हाउस में ट्रेनिंग-एक्सपर्ट्स लेंगे क्लास, ऐसे करें अप्लाई

अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं और पत्रकारिता में करियर बनाना चाहते हैं या मीडिया हाउस में काम करने के तरीके को समझना-सीखना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. डीयू स्टूडेंट्स को मीडिया इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है. आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

DU Media Internship Opportunity: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में पढ़े रहे स्टूडेंट्स के लिए पत्रकारिता को करीब से सीखने-समझने मौका है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के संयुक्त तत्वावधान में डीयू स्टूडेंट्स के लिए मीडिया इंटर्नशिप (Media Internship) का अवसर दिया जा रहा है.

मीडिया इंटर्नशिप के बारे में
छात्रों के गूगल फॉर्म और रेज्युमें के आधार पर  50 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. चयनित 50 छात्र-छात्राओं में से 25 स्नातक के, 20 परास्नातक के और 5 पीएचडी के छात्रों को इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जाएगा. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के दौरान मोजो, आर्टिकल लेखन, कॉपी राइटिंग और विज्ञापन लेखन जैसे विविध विषयों पर विभिन्न मीडिया एक्सपर्ट्स और प्रोफेसर्स साप्ताहिक लेक्चर देंगे. 

मीडिया हाउस में ट्रेनिंग
मीडिया के काम करने के तरीके को समझने के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए स्टूडेंट्स के पास मीडिया समूहों में जाने का भी अवसर होगा. यह इंटर्नशिप 45 दिनों की होगी. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी. इच्छुक आवेदनकर्ता ईमेल abvp.delhimed@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. 

इस मीडिया इंटर्नशिप प्रोग्राम की संयोजक खुशी प्रजापति ने बताया कि यह मीडिया इंटर्नशिप डीयू स्टूडेंट्स को कंन्टेट राइटिंग और जर्नलिज्म के नए अवसरों को समझने-सीखने का मौका देगा. मीडिया इंटर्नशिप से छात्रों को मीडिया के विषय की एक व्यापक समझ विकसित होगी और साथ ही साथ उनके रचनामक कौशल में भी विकास होगा.

Advertisement

कैसे करें आवेदन?
मीडिया इंटर्नशिप से जुड़ने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस इंटर्नशिप के लिए छात्रों को गूगल फॉर्म भरना होगा और अपनी रेज्यूमे भी भेजनी होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है. 

एक ही दिन में आए 500 आवेदन
मीडिया इंटर्नशिप प्रोग्राम के सह- संयोजक शेखर सुमन ने बताया कि हमें डीयू के छात्रों का बहुत बड़ी संख्या में रिस्पॉन्स आया है. एक ही दिन में हमें 500 से अधिक संख्या में छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए है. यह इंटर्नशिप आज के छात्रों में कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ाने और लेखन शैली आदि को निखारने का अवसर देगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement