scorecardresearch
 

महिंद्रा का सरल रोजगार कार्ड देगा निरक्षरों को बड़ी कंपनियों में नौकरी

अगर आप बिल्कुल साक्षर नहीं है और आपके पास कोई हुनर नहीं है तो दिमाग से निकाल दीजिए कि आप बेरोजगार हैं. मशहूर कंपनी महिन्द्रा ने एक सरल रोजगार योजना की शुरुआत की है जिसके तहत महज 50 रुपये खर्च करके देश की नामी कंपनियों में नौकरी पाई जा सकती है.

Advertisement
X
Mahindra Saral Rojgaar Yojana
Mahindra Saral Rojgaar Yojana

अगर आप बिल्कुल साक्षर नहीं है और आपके पास कोई हुनर नहीं है तो दिमाग से निकाल दीजिए कि आप बेरोजगार हैं. मशहूर कंपनी महिन्द्रा ने सरल रोजगार योजना की शुरुआत की है जिसके तहत महज 50 रुपये खर्च करके देश की नामी कंपनियों में नौकरी पाई जा सकती है.

नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को अपने पास की पान, राशन या मोबाइल रिचार्ज की दुकान पर जाना होगा और वहां 50 रुपये जमा कर एक कार्ड खरीदना होगा. कार्ड पर एक फोन नंबर होगा, जिसमें कॉल करने पर उम्मीदवार से उसके बारे में पूछताछ कर बायोडाटा तैयार किया जाएगा. इसके बाद आपके बायोडाटा की डिटेल्‍स को कंपनियों तक पहुंचाया जाएगा.

इस कार्ड के जरिए देश के किसी भी कोने में उम्मीदवार अपनी मनचाही भाषा में नौकरी के लिए एप्लाई कर सकते हैं. टेक्निकल जानकारी नहीं होने के बावजूद इन बड़ी- छोटी कंपनियों में ढ़ेर सारे पदों पर नियुक्तियां होंगी. ये पद ड्राइवर, ऑफिस ब्‍वॉय, प्लंबर या ड्राइवर के हो सकते हैं.

गौरतलब है कि अभी इस योजना में छोटी- बड़ी 50 हजार कंपनियां शामिल हैं. महिन्द्रा का मकसद है कि आने वाले दिनों में देश के हर कोने में लाखों काउंटर के माध्यम से इस सुविधा का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके.

Advertisement
Advertisement