जीवन बीमा निगम (LIC) देश भर के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लेकर आया है. 10 छात्रों और 10 छात्राओं को स्कॉलरशिप के तहत 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2014 है.
योग्यता:
1. शैक्षिक सत्र 2013-14 में 60 फीसदी अंकों से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट जो आगे मेडिसिन, इंजीनियरिंग या किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करना चाहते हैं, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. शर्त यह है कि इन छात्रों के परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1 लाख रुपये से ज्यादा न हो.
2. किसी भी सरकारी कॉलेज या इंस्टीट्यूट से वोकेशनल कोर्स या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) का कोर्स करने वाले वे छात्र, जिनके 10वीं में 60 फीसदी से ज्यादा अंक हों, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्रों के परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1 लाख रुपये से ज्याद न हो.
आवेदन प्रक्रिया : आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए http://www.licindia.in/GJF_scholarship.htm पर लॉग इन करें.
