scorecardresearch
 

अभी से शुरू कीजिए CBSE बोर्ड एग्‍जाम्‍स की तैयारी...

CBSE के बोर्ड एग्‍जाम तीन महीने बाद शुरू हो जाएंगे. इसलिए हम आपको ऐसे खास टिप्‍स दे रहे हैं, जो बताएंगे कि आप अभी से एग्‍जाम के लिए अपना शेड्यूल किस तरह बनाएं...

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

CBSE के एग्‍जाम की शुरुआत में अब तीन महीने का समय बचा है. ऐसे में हमारे पास हैं आपके लिए खास टिप्‍स, जो बताएंगे एग्‍जाम के लिए अभी से किस तरह की तैयारी करें... 

1. समय पर बेड पर सोने जाएं, जिससे कि आप अच्‍छी नींद ले सकें. नींद पूरी होगी तो जो भी आप पढ़ेंगे वो आपको याद रहेगा.

2. सुबह उठकर योग, एक्‍सरसाइज करें. रिसर्च के मुताबिक टेंशन कम करने का यह सबसे बे‍हतर उपाय है.

3. अभी से सैंपल पेपर साॅल्‍व करने शुरू कीजिए. इससे आपको पता चलेगा कि आपको किस विषय में ज्‍यादा मेहनत करने की आवश्‍यकता है. 

4. एक टाइमटेबल फिक्‍स कर लें. फिर सभी विषयों को उसमें जगह दें. जो विषय आपको कठिन लगता है उसे पढ़ने में ज्‍यादा समय लगाएं. 

5. अगर आपको कोई टॉपिक कठिन लगता है तो अभी से उससे जुड़ी सारी परेशानियों को टीचर से पूछकर सॉल्‍व कर लें. अंतिम समय के लिए कुछ भी ना रखें. 

6. बदलते मौसम में अपनी सेहत का खासतौर पर ध्‍यान रखें.

Advertisement

7. परिस्थिति कैसी भी हो, सकारात्‍मक सोचें.

Advertisement
Advertisement