scorecardresearch
 

KVS Recruitment 2023: 13 हजार टीचिंग-नॉन टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

KVS Recruitment 2023: इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट कर किसी भी देरी से पहले नोटिफिकेशन चेक कर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया पहले 26 दिसंबर को बंद होने वाली थी, जिसे आगे बढ़ाकर 02 जनवरी कर दिया गया था.

Advertisement
X
KVS Recruitment 2023
KVS Recruitment 2023

KVS Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज 02 जनवरी को PGT, TGT और प्राथमिक शिक्षकों सहित 13,000 से अधिक टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद कर देगा. इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर विजिट कर किसी भी देरी से पहले नोटिफिकेशन चेक कर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया पहले 26 दिसंबर को बंद होने वाली थी, जिसे आगे बढ़ाकर 02 जनवरी कर दिया गया था.

जारी नोटिस में कहा गया, 'केवीएस के सक्षम प्राधिकारी ने केवीएस में अधिकारी संवर्ग, शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 से 02 जनवरी 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. आयु के संबंध में, अन्य नियम और शर्तें , योग्यता, अनुभव आदि वही रहेंगे जैसा कि विज्ञापन संख्या 15 और 16 में बताया गया है.'

रिक्तियों की संख्या
प्राथमिक शिक्षक: 6414
सहायक आयुक्त: 52
प्रिंसिपल: 239
वाइस प्रिंसिपल: 203
पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर: 1409
ट्रेन्‍ड ग्रेजुएट टीचर: 3176
लाइब्रेरियन: 355
प्राथमिक शिक्षक (संगीत): 303
वित्त अधिकारी: 6
सहायक अभियंता (सिविल): 2
सहायक अनुभाग अधिकारी: 156
हिंदी अनुवादक: 11
वरिष्ठ सचिवालय सहायक: 322
जूनियर सचिवालय सहायक: 702
आशुलिपिक ग्रेड 2: 54

ऐसे करना होगा आवेदन
उम्मीदवारों को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. अब भर्ती के लिंक को ओपन करें और सभी निर्देश ध्‍यान से पढ़ें. अब अपनी जानकारी दर्ज कर आवेदन करें. जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फाइनल सब्मिट कर दें.

Advertisement

निर्धारित योग्‍यताएं तथा आयुसीमा पदानुसार अलग-अलग है. उम्‍मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक करना चाहिए. आवेदन की फीस भी पदों के अनुसार अलग-अलग है. विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की डेट में विस्‍तार का नोटिस भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. उम्‍मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. प्राइमरी टीचर भर्ती नोटिफिकेशन यहां देखें. अन्‍य पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन यहां देखें

प्राइमरी टीचर भर्ती नोटिफिकेशन यहां देखें

अन्‍य पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन यहां देखें

 

Advertisement
Advertisement