scorecardresearch
 

JEE के लिए करना है अप्लाई, तो पहले ही जान लीजिए ये बातें

आईआईटी, एनआईटी में दाखिले के लिए आवश्यक जेईई मेंस परीक्षा का अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस बार परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

जेईई मेंस परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस साल परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा, जिससे उम्मीदवारों को एक और मौका मिल सकेगा. बता दें कि दोनों परीक्षा में जिस परीक्षा में ज्यादा अंक हासिल किए जाएंगे, उन्हें ही फाइनल माना जाएगा. अब उम्मीदवारों को अगली परीक्षा के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा. आइए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी किन-किन तारीखों का ध्यान रखना जरूरी है.

अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले तारीखों का ध्यान रखें ताकि आप समय पर आवेदन कर सकें और परीक्षा की तैयारी कर सकें. ये हैं तारीखें-

NEET, JEE, NET का टाइम-टेबल जारी, जानें- कब-कब होंगे एग्जाम?

जेईई मेंस-1

आवेदन करने की तारीख- 1 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2018

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 17 दिसंबर 2018

Advertisement

परीक्षा की तारीख- 6 जनवरी से 20 जनवरी 2019 के बीच

नतीजे जारी होने की तारीख- 31 जनवरी 2019

जेईई मेंस-2

आवेदन करने की तारीख- 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 तक

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 18 मार्च 2019

परीक्षा की तारीख- 6 अप्रेल से 20 अप्रेल 2019 के बीच

नतीजे जारी होने की तारीख- 30 अप्रैल 2019

साल में एक बार NEET और दो बार होगा JEE, जानें- क्या हैं नए नियम

कौन कर सकता है अप्लाई

कक्षा 12वीं में 75 फीसदी अंक हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 फीसदी अंक आवश्यक है.

Advertisement
Advertisement