scorecardresearch
 

KFC, Pizza Hut और Taco Bell में महिलाओं के लिए निकलेंगी 15000 नौकरियां

दुनिया की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट चेन 'यम! रेस्टोरेंट्स' वर्ष 2015 के अंत तक अपने स्टाफ में करीब 15 हजार महिलाओं की भर्ती करेगी. आपको बता दें कि 'यम! रेस्टोरेंट्स' ही भारत में केएफसी, पिज्जा हट और टैको बेल को संचालित करती है.

Advertisement
X

दुनिया की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट चेन 'यम! रेस्टोरेंट्स' वर्ष 2015 के अंत तक अपने स्टाफ में करीब 15 हजार महिलाओं की भर्ती करेगी. आपको बता दें कि 'यम! रेस्टोरेंट्स' ही भारत में केएफसी, पिज्जा हट और टैको बेल को संचालित करती है.

यम इंडिया की चीफ पीपुल ऑफिसर संचिता सिंह ने बताया कि कंपनी 2015 के अंत तक अपने स्टाफ को 35 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करना चाहती है. जो नई भर्तियां की जाएंगी, उनमें रेस्टोरेंट मैनेजर से लेकर काउंटर क्रू तक के लोग होंगे.

कंपनी इन नई भर्तियों में महिलाओं को जॉब देना चाहती है. वर्तमान में केएफसी का 30 फीसदी स्टाफ महिलाओं का है. केएफसी की हर साल 100 नए आउटलेट खोलने की योजना है.

Advertisement
Advertisement