scorecardresearch
 

करियर में सफलता दिलाएंगे ये 5 ऐप्स

करियर में आगे बढ़ना किसे पसंद नहीं है, लेकिन इसके लिए कुछ लक्ष्य बनाने पड़ते हैं और उन्हीं को आगे लेकर आगे बढ़ना होता है. आपके करियर की इस रेस में आगे बढ़ने के लिए ये ऐप्प भी आपकी मदद करेंगे. इनकी मदद से आप टाइम मैनेजमेंट, आइडियाज को शेयर करना और स्ट्रोंग प्रोफेशनल रिलेशनशिप बनाकर सक्सेस हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X
Students
Students

करियर में आगे बढ़ना किसे पसंद नहीं है, लेकिन इसके लिए कुछ लक्ष्य बनाने पड़ते हैं और उन्हीं को आगे लेकर आगे बढ़ना होता है. आपके करियर की इस रेस में आगे बढ़ने के लिए ये ऐप्प भी आपकी मदद करेंगे. इनकी मदद से आप टाइम मैनेजमेंट, आइडियाज को शेयर करना और स्ट्रोंग प्रोफेशनल रिलेशनशिप बनाकर सक्सेस हासिल कर सकते हैं.

(1) Encyclopedia एक ऐसा ऐप्प है जो स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स में काफी मशहूर है. Encyclopedia ऐप्प को अधिकतर कॉलेजों में इस्तेमाल किया जाता है. हर क्षेत्र में आपको इस ऐप्प की जरूरत पड़ती है. इस ऐप्प की खासियत है कि इससे मिलने वाली जानकारी भरोसेमंद होती है. यही वजह है कि चाहे मेडिकल के स्टूडेंट हों या आईटी के, सभी इसका इस्तेमाल करते हैं.

(2) Memrise ये ऐप्प उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अलग-अलग सब्जेक्ट के बारे में पढ़ना चाहते हैं. Memrise में इंग्लिश, मैथ्स, ज्योग्राफी, पॉलिटिक्स और दूसरी भाषाएं भी हैं. ये आपको आपके सब्जेक्ट से जुड़ी सारी लेटेस्ट जानकारी देता है. Memrise किसी सब्जेक्ट को जानने के लिए सबसे बेहतरीन ऐप्प है.

(3) Rescue सक्सेसफुल होने के लिए सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट. रेसक्यु ऐप्प एक ऐसा ऐप्प है जो आपके बेकार हुए समय के बारे में आपको बताता है. जिससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं और उसे कहीं अच्छी जगह इंवेस्ट कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई खराब ईमेल आया है या आपको फेसबुक की आदत है और इसे कंट्रोल करना चाहते हैं तो ये ऐप्प काफी मददगार है.

Advertisement

(4) Evernote ऐवरनोट से आप कोई भी आइडियाज और विचार सबसे जल्दी और सेफ्ली कैप्चर कर लेता है. इस ऐप्प से आप वॉयस एसएमएस, मीटिंग्स, कॉफ्रेंस, इंटरव्यू रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. यह ऐप्प आपको एक अच्छा शेयरिंग प्लेटफॉर्म भी देता है जिससे आप आपने आइडियाज ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर कर सकते हैं.

(5) LinkedIn अगर आप आपको जॉब मिल गई है और आप करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो LinkedIn ऐप्प आपको आपके फील्ड में एक्सपर्ट लोगों से जुड़ने का मौका देता है. इस ऐप्प से आपके प्रोफेशनली रिलेशन तो स्ट्रॉन्ग होते ही हैं साथ ही आपके प्रोफेशनल के करंट ट्रेंड की जानकारी भी यह ऐप्प देता है.इस तरह आप करियर में आगे बढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement