scorecardresearch
 

JNU में प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, 1,31,400 से 2,17,100 रुपये होगी सैलरी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने विभिन्न स्कूलों (विभागों) में एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. बता दें, जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उनकी सैलरी 1,31,400 रुपये से 2,17,100 रुपये तक होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने विभिन्न स्कूलों (विभागों) में एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है.  इस इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 271 पदों पर नियुक्ति होगी.

जेएनयू में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट (www.jnu.ac.in/career) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी.

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों को एसोसिएट प्रफेसर पद के लिए 1,31,400 रुपये से 2,17,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर को 57,700 से 1,82,400 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा प्रोफेसर पद के लिए मासिक वेतन 1,44,200 से 2,18,200 रुपये तय किया गया है.

ये है योग्यता

एसोसिएट प्रोफेसर के लिए-

उम्मीदवार के पास उस विषय के संबंधित या संबद्ध क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें वे आवेदन कर रहे हैं. इसके अलावा उम्मीदवार के पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. इसके अलावा शिक्षण या रिसर्च में कम से कम आठ साल का अनुभव अनिवार्य

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए

उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. उम्मीदवार के पास यूजीसी नेट की योग्यता हो और वह पीएचडी के कम से कम दो पेपर प्रेजेंट कर चुका है.

प्रेाफेसर पद के लिए

उम्मीदवार के पास पीएचडी के साथ कम से कम 10 साल का वर्क एक्स्पीरियंस होना चाहिए. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पीएचडी के साथ अगर उम्मीदवार एक उत्कृष्ट प्रोफेसर की योग्यता मिली है, तो उसे वर्क एक्स्पीरियंस में छूट मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement