भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की याद में जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड PhD करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की शुरूआत करेगा, जो 2 साल की अवधि के लिए होगा.
ऐसी होगी स्कॉलरशिप
जो उम्मीदवार चुनें जाएंगें, उन्हें 18,000 रुपए महीना ट्यूशन फीस के लिए दिया जाएगा.
12वीं पास के लिए CBI में है नौकरी, जल्द करें आवेदन
योग्यता
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 69 पर्सेंट मार्क्स का होना अनिवार्य है.
- किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD के लिए एप्लाई कर चुके उम्मीदवार स्कॉलरशिप के लिए एलिजेबल हैं.
- उम्मीदवार फुल टाइम PhD कोर्स के लिए तैयार हो.
UPES शुरू कर रहा है तीन नए वोकेशनल कोर्स, ऐसे करें एप्लाई
उम्र
उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक ना हो.
कैसे करें एप्लाई
31 मई से Administrative Secretary, Jawaharlal Nehru Memorial Fund, Teen Murti House, New Delhi-110011 में स्कॉलरशिप की प्रकिया शुरू होगी.
AP SSC 10वीं बोर्ड: ऐसे चेक करें रिजल्ट...
अंतिम तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई है.