scorecardresearch
 

10 अक्टूबर से जामिया में शुरू होंगे UG-PG कोर्सेज के लिए एंट्रेंस, आ गई डेटशीट

हर साल, जामिया मई में अपनी एंट्रेंस परीक्षा आयोजित करता है, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया है. अब विश्वविद्यालय ने 10 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच 126 पेपर आयोजित करने के लिए एक डेटशीट जारी की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में विभिन्न ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज में एंट्रेंस परीक्षाएं 10 अक्टूबर से शुरू होंगी.

हर साल, जामिया मई में अपनी एंट्रेंस परीक्षा आयोजित करता है, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया है. अब विश्वविद्यालय ने 10 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच 126 पेपर आयोजित करने के लिए एक डेटशीट जारी की है.(डायरेक्ट शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं नवंबर में शुरू होनी चाहिए, विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि वे 1 नवंबर को ज्यादातर कोर्सेज के लिए कक्षाएं शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं.

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर के पहले सप्ताह से डाउनलोड कर सकते हैं, ''प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड, परीक्षा की तारीख के सात दिनों से पहले पोर्टल jmicoe.in पर उपलब्ध होंगे.''

बता दें, एमफिल/पीएचडी कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा के नोटिफिकेशन के बाद शेड्यूल जारी किया जाएगा.  जिसमें  ग्रुप डिस्कशन (GD) और इंटरव्यू भी शामिल है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement