scorecardresearch
 

पानी है मोटी सैलरी तो ज्वाइन करें आईटी सेक्‍टर

भारत में आईटी सेक्टर दूसरे सेक्टरों के मुकाबले 45 प्रतिशत अधिक आय अर्जित करता है. मॉन्सटर इंडिया ने भारत के बाजार में रुझान का विश्‍लेष्‍ाण करते हुए एक रिपोर्ट पेश की है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

भारत में आईटी सेक्टर दूसरे सेक्टरों के मुकाबले 45 प्रतिशत अधिक आय अर्जित करता है. मॉन्सटर इंडिया ने भारत के बाजार में रुझान का विश्‍लेष्‍ाण करते हुए एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक वेतन हासिल करने के लिहाज से आईटी सेक्टर नंबर 1 पर है. औसतन इसमें 341.8 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी मिलती है.

वहीं आईटी सेक्टर के बाद सैलरी के मामले में फाइनेंस सेक्टर दूसरा सबसे आकर्षक सेक्टर है. इस सेक्टर में औसतन कुल वेतन 291 रुपये प्रति घंटा है.

इस क्षेत्र के कर्मचारी काफी उच्च शिक्षित हैं और यह उनके वेतन से पता चलता है. दिलचस्प बात यह है कि फाइनेंस सेक्टर में जेंडर गैप लगभग 19 फीसदी है, जो कि भारतीय अर्थव्यस्था के औसत से काफी कम है.

Advertisement
Advertisement