scorecardresearch
 

ISRO Recruitment 2023: ITI पास के लिए स्पेस रिसर्च सेंटर में नौकरी पाने का मौका, मिलेगी बढ़िया सैलरी

ISRO Recruitment 2023: इसरो भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती अभियान टेक्नीशियन-बी की कुल 54 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी.

Advertisement
X
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

ISRO Recruitment 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तकनीशियन-बी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार में इसरो में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं, वे  आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.

इसरो भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती अभियान टेक्नीशियन-बी की कुल 54 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
इसरो में टेक्नीशियन बी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का एसएसएलसी/एसएससी परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा एनसीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी किया होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

ISRO Recruitment 2023 Notification

इसरो भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हालांकि, शुरुआत में, सभी उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में प्रति आवेदन समान रूप से 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement

कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां एप्लीकेशन फॉर्म देखें और मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके भरें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज की हार्ड कॉपी ले लें.

इतनी मिलेगी सैलरी
टेक्नीशियन बी पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया
इसरो भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पर आधारित है. लिखित परीक्षा- 1.5 घंटे में 80 MCQ सवाल अटेंप्ट करने होंगे. सही उत्तर के लिए +1 और गलत उत्तर के लिए -0.33 नेगेटिव मार्किंग होगी. लिखित परीक्षा विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.   स्किल टेस्ट 100 नंबर का होगा. चयन प्रक्रिया के संबंध में सटीक तारीख, समय और स्थान बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement