इंडियन नेवी में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. आपके पास अवसर है नेवी के शॉर्ट सर्विस कमिशंड ऑफिसर बनने का. नेवी के एक्जिक्यूटिव और टेक्निकल सर्विस दोनों में ही वैकेंसी है.
एक्जिक्यूटिव सर्विस:
जनरल सर्विस
जीएस
हाइड्रो केयर
इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
टेक्निकल सर्विस:
जनरल सर्विस
सबमैरिन
नेवल आर्किटेक्चर
उम्र: 19 से 25 साल
वेतनमान: 15600 रुपये से 39100 रुपये, ग्रेड पे 5400 रुपये और एसएसपी 6000 रुपये.
क्वॉलिफिकेशन: कम से कम 35 फीसदी अंक के साथ बीई/बीटेक इंजीनियरिंग, एनसीसी 'सी' के सर्टिफिकेट धारकों को वरीयता दी जाएगी.
आखिरी तारीख: 6 सितंबर, 2014
कैसे करें आवेदन:
इच्छुक अभ्यर्थी नेवी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए http://nausena bharti.nic.in/forthcomingOfficer.php पर लॉग इन करें.