India Post Recruitment 2021: चीफ पोस्टमास्टर जनरल झारखंड सर्कल के डाक विभाग ने, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती खेल कोटा के तहत की जाएगी.
इंडिया पोस्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के 06 पद, पोस्टमैन के 05 पद और
मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 08 पद रिक्त हैं. पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. पोस्टमैन के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान और एमटीएस पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 18,000 से 56,900 रुपये वेतनमान दिया जाएगा.
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्ट मास्टर के पद पर आवेदन करने के लिए लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए. एमटीएस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को भर कर मांगे गये डाक्यूमेंट के साथ सहायक पोस्टमास्टर जनरल (स्टाफ)
O/o चीफ पोस्टमास्टर जनरल झारखंड सर्कल, रांची-834002 के पते पर भेजना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2021 है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेश जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें