scorecardresearch
 

IIT Kanpur: Assistant Project Manager के पद पर वैकेंसी, 9 मार्च तक करें आवेदन

आईआईटी कानपुर में डीन ऑफ रिसर्च एंड डेवेलपमेंट कार्यालय में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवारों को एक साल की अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, आवश्यकता के आधार पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है.  

Advertisement
X
IIT kanpur Assistant Project Manager पद पर तैनाती
IIT kanpur Assistant Project Manager पद पर तैनाती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनाती
  • ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

आईआईटी कानपुर में डीन ऑफ रिसर्च एंड डेवेलपमेंट कार्यालय में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवारों को एक साल की अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, आवश्यकता के आधार पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है.  

न्यूनतम योग्यता: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MBA / MCA / M। Com / M। Sc। / MA) या फिर ग्रेजुएट (B. Sc/ BA / B. Com / BBA / BCA) साथ ही तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार अंग्रेजी लिखने और बोलने में परफेक्ट होना चाहिए. अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, वित्तीय प्रक्रिया, स्थापना और भर्ती मामलों में अनुभव होना चाहिए.

जारी किए गए नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक दिया गया है. बस एक क्लिक से सीधे आप ऑनलाइन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे. किसी अन्य मोड के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 9 मार्च 2021 है. शाम 5:00 बजे तक आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवार का चयन स्काइप या जूम के जरिए ऑनलाइन इंटरव्यू पर आधारित होगा. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement